आगंतुक गणना

4518777

देखिये पेज आगंतुकों

National Unity Day-2021

राष्ट्रीय एकता दिवस-2021

संस्थान में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर दिनांक 31 अक्टूबर, 2021 को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक, डॉ. शैलेंद्र राजन ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संप्रभुता की सुरक्षा एवं राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा, एकता एवं अखंडता को सुनिश्चित और मजबूत करने में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान पर संक्षेप में प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान संस्थान द्वारा दिनांक 28 अक्टूबर, 2021 आयोजित पेंटिग प्रतियोगिता में विजयी हुए संस्थान के कर्मचारियों के बच्चों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर संस्थान के सुरक्षा कर्मियों द्वारा मार्च पास्ट का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार द्वारा निर्देशित सामाजिक दूरी का पालन करते हुए किया गया।

National Unity day was celebrated on the occasion of birth anniversary of Sardar Vallabh bhai Patel at the institute on October 31, 2021. Dr. Shailendra Rajan, Director, ICAR-CISH administered the oath to all employees for protecting sovereignty and observing safety. He briefly highlighted the contribution of Sardar Vallabh bhai Patel in ensuring and strengthening national security, unity and integrity. At this juncture, the children of the employees of the institute, who won the painting competition organized by the institute on October 28, 2021, were also honored with certificates. On the occasion, a march past was also organized by the security personnel of the institute. The program was organized following the social distance directed by the Government of India.